विधायक घट्टिया की अनुशंसा पर 10 लाख रूपये का सीसी सह नाली निर्माण स्वीकृत
उज्जैन । विधायक घट्टिया श्री सतीश मालवीय की अनुशंसा पर 10 लाख रूपये लागत का सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत यह कार्य रलायता हैवत के शिव मन्दिर से स्कूल तक किया जायेगा।