विधायक महिदपुर की अनुशंसा पर 10 कार्यों के लिये 27 लाख से ज्यादा राशि स्वीकृत
उज्जैन री। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र योजना के तहत विधायक महिदपुर श्री बहादुरसिंह चौहान की अनुशंसा पर 10 कार्यों के लिये कुल 27 लाख 20 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। सभी कार्य सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाला निर्माण के हैं।
स्वीकृत कार्यों में 09 कार्य प्रत्येक 02 लाख 80 हजार रूपये लागत के हैं। इनमें ग्राम कुवाड़िया, सिमरोल, लांबीखेड़ी, लसुड़िया गोयल, भंवरासी, कासोन, झारड़ा, झांगरा तथा सुमराखेड़ा के सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण कार्य शामिल हैं। इसके अलावा डेलची बुजुर्ग में 02 लाख रूपये लागत से सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण स्वीकृत किया गया है।