मैथ्स और कैमिस्ट्री से डर कर 11वीं की छात्रा चली गई घर से
इंदौर। बंगाली कॉलोनी क्षेत्र से सोमवार शाम भाजपा पार्षद प्रणव मंडल की बेटी उदिता लापता हो गई। 16 वर्षीय बेटी 11वीं की छात्रा है। पहले परिजन ने उसे आसपास तलाशा, फिर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को एक पत्र भी मिला जिसे उदिता ने परिजन के लिखा है- मैं मैथ्स और केमिस्ट्री में कमजोर हूं और आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रही हूं, इसलिए घर से जा रही हूं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है।
मंडल परिवार के रिश्तेदारों और परिचितों के यहां भी तलाश की जा रही है। कनाड़िया पुलिस ने गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। सीएसपी गोपाल धाकड़ के अनुसार परिजन ने बताया कि वह पढ़ाई में कमजोर है और परीक्षा के कारण तनाव में थी।