top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद


 जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इसमें तीन जवान शहीद हो गए हैं और चार घायल हैं। फायरिंग में एक स्थानीय महिला की मौत हो गई हुई है। 

पुलिस के मुताबिक- स्थानीय बुजुर्ग महिला जाना बगान की घर के अंदर ही गोली लगने से मौत हो गई है

सूत्रों के मुताबिक-सेना का काफिला आतंकवादियों के खिलाफ एक ऑपरेशन करके मत्रीगाम से लौट रहा था कि तभी रात 2.30 बजे के आसपास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। घायल जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

Leave a reply