सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर का कोलकाता में निधन
कोलकाता। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ अल्तमस कबीर का लंबी बीमारी के बाद कोलकाता में निधन हो गया। वे 69 वर्ष के थे। 1948 में कलकत्ता (अब कोलकाता) के फरीदपुर में एक मुस्लिम-बंगाली परिवार में हुआ था। अल्तमस कबीर सुप्रीम कोर्ट के 39वें चीफ जस्टिस थे।
उनके पिता अपने समय के बड़े कांग्रेस नेता और ट्रेड यूनियन के लीडर थे। वो बीसी रॉय और पीसी सेन के कार्यकाल में मंत्री भी रहे थे।
कलकत्ता विश्वविद्यालय से एमए और एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर कबीर 1 अगस्त, 1973 को बार एसोसिएशन के सदस्य बने और 6 अगस्त, 1990 को कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थाई जज बनाए गए।
अल्तमस कबीर को एक मार्च 2005 को झारखंड सुप्रिम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। न्यायमूर्ति कबीर को 14 जनवरी 2010 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।
चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर जेपी एसोशिएट्स और निर्भया कांड को लेकर सुर्खियों में रहे थे। कबीर पर जेपी एसोशिएट्स को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा था। लेकिन उन्होंने कहा कि जानबूझकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई।