top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << गुजरात विस्फोटक की भारी मात्रा लिये संदिग्ध पाकिस्तानी की घुसपैठ, हाई अलर्ट

गुजरात विस्फोटक की भारी मात्रा लिये संदिग्ध पाकिस्तानी की घुसपैठ, हाई अलर्ट



दिल्ली सेंट्रल आईबी के अनुसार भारतीय जल सीमा जखौ के किनारे एक पाकिस्तानी शख्स ने गुरुवार की देर रात विस्फोटकों से भरे 4-5 बॉक्स के साथ घुसपैठ की है। यह शख्स एसयूवी कार से गांधीधाम की तरफ गया है। इसके मद्देनजर तमाम सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। पूरे कच्छ में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। 

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार विस्फोटक के साथ संदिग्ध व्यक्ति ने घुसपैठ की है। इसकी सूचना मिलते ही नेवी, बीएसएफ, कोस्टगार्ड और पुलिस प्रशासन ने सतर्क होकर उस व्यक्ति की खोजबीन शुरू कर दी है। कच्छ की जलसीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जखौ तरफ से मिली सूचना के अनुसार सभी सुरक्षा एजेंसियों ने विस्फोटकों के साथ किसी पाकिस्तानी की घुसपैठ का समर्थन किया है, पर अभी तक उस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।

रोडासर के पास एक संदिग्ध दिखाई दिया, जो पागल निकला
लखपत तहसील के रोडासर के पास गुरुवार की शाम को 108 वीं बटालियान को पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिससे पूछताछ की गई, पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिससे उसे बीएसएफ ने नारायण सरोवर पुलिस को सौंप दिया। बाद में पुलिस ने बताया कि यह शख्स कोई संदिग्ध नहीं है, वह ओड़िशा का भोलो सनपा है। वह मानसिक रूप से अस्थिर है। ओड़िशा से वह रोजगार की तलाश में यहां आया था, बाद में वह अपने ग्रुप से बिछड़ गया। पुलिस ने उसे मेटल हास्पिटल भेज दिया है।

Leave a reply