जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों और सेना में मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. फायरिंग के दौरान कई स्थानीय लोगों के घायल होने की खबर है. मुठभेड़ में चार जवानों के घायल हो गए हैं. वहीं फायरिंग के दौरान हाजिन इलाके में कई जगह पत्थरबाजी की खबरें आई हैं.
सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा था
पुलिस ने यहां बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के हाजिन इलाके के पारे मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके को घेर लिया था और तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा कि बल तलाश अभियान चला रहे थे तभी इलाके में छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.