दक्षिण की गर्म हवा से दिन में पारा 31 डिग्री पार
उज्जैन | हवा की दिशा दक्षिणी हो जाने से गुरुवार को शहर में पारा 31.0 डिग्री पार हो गया। दिन में अधिकतम तापमान 0.9 डिग्री बढ़कर 31.5 डिग्री हो गया। इधर रात के तापमान में भी 1.8 डिग्री का उछाल आया है। बुधवार-गुरुवार की रात न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री रहा। मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया दो-तीन दिनों तक यही स्थितियां रहेंगी।