लाल किले की प्राचीर से गूंजेगी कवि अशोक भाटी की आवाज
उज्जैन। गणतंत्र महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रिय कवि सम्मलेन का आयोजन कल 4 फरवरी को दिल्ली में लाल किला स्थित पन्द्रह अगस्त पार्क पर होगा। जिसमें उज्जैन से कवि अशोक भाटी लाल किले की प्राचीर से कविता पाठ करेंगे।
ओम हास्याय नमः संस्था के संयोजक स्वामी मुस्कुराके ने बताया कि देश के ख्याति प्राप्त कवि सम्मेलन में उज्जैन के हास्य व्यंग्य के अंतर्राष्ट्रीय कवि अशोक भाटी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। अशोक भाटी दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से उज्जैन की गौरव गरिमा में अभिवृद्धि करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हिंदी अकादमी एवं कला, संस्कृति, भाषा विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। अध्यक्षता प्रसिद्ध शायर ताहिर फराज करेंगे। विशेष अतिथि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं ख्यात कवि कुमार विश्वास रहेंगे। अशोक भाटी की गौरवमयी उपलब्धि पर डॉ. पिलकेंद्र अरोरा, पूर्व सभापति प्रकाश चितौड़ा, सभापति सोनू गेहलोत, मोहन सोनी, डॉ. हरीशकुमार सिंह, पार्षद सत्यनारायण चौहान, सुरेंद्र सर्किट, दिनेश विजयवर्गीय, कैलाश तरल, सौरभ गुप चातक ने बधाई प्रेषित की है।