नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में हुआ जाप
उज्जैन। जीरावला पार्श्वनाथाय भगवान की प्रतिष्ठा के निमित्त अरविंद नगर स्थित नागेश्वर पार्श्वनाथ मन्दिर में जाप का आयोजन हुआ। नागेश्वर महिला मंडल, वामादेवी सामायिक मंडल, अरविंद नगर श्रीसंघ की उपस्थिति में गुरूवार सुबह 9 से 10 बजे तक जाप हुआ।
आयोजन के लाभार्थी विजय कुमार समरथमल कोठारी परिवार रहा। इस अवसर पर नरेश भंडारी, मनीष कोठारी, मनोरमा खाब्या, श्वेता भंडारी, सीमा कोठारी, सरिता रत्नबोहरा, हेमा कोठारी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।