तराना विधायक द्वारा सीमेन्ट-कांक्रीट के लिये 2 लाख स्वीकृत
उज्जैन । विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने विधायक निधि से ग्राम मुरड़ावन के देव महाराज मन्दिर से मांगीलाल के घर तक सीमेन्ट-कांक्रीट सह नाली निर्माण के लिये दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। स्वीकृत राशि से निर्माण के लिये एजेन्सी जनपद पंचायत को बनाया गया है।