top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक स्वेच्छानुदान मद से 49 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

विधायक स्वेच्छानुदान मद से 49 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत



    उज्जैन । उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव द्वारा 49 व्यक्तियों को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता विधायक स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत की गई है। स्वीकृत की गई राशि सम्बन्धित के खाते में सीधे अन्तरित कर दी जायेगी। जिन व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है, उनमें केदार मुकाती, धर्मेन्द्र मुकाती, मानसिंग ठाकुर, विक्रम, मुकेश गुजराती, बनेसिंह ठाकुर, चन्दरसिंह, गोवर्धन, रवि पटेल, मांगीबाई, दशरथ, सोहन राठौर, लक्ष्मीनारायण, नन्दकिशोर राठौर, धर्मेन्द्र, ईश्वर चौधरी, अन्तरसिंह चौधरी, बाबूलाल आंजना, संजय रामसिंह, चन्दनसिंह ठाकुर, गोकुल, सोहनलाल, सीताराम, सोहनसिंह ठाकुर, रतनलाल वर्मा, करणसिंह, रायसिंह, भेरूलाल, संतोष, रामस्वरूप, किशोर पटेल, कमल राठौर, सुभाष पटेल, रमेश दोलाजी, पूरालाल चौधरी, जगदीश चौधरी, कमल, लीलाबाई, श्यामूबाई-रमेशचन्द्र, श्यामूबाई-अन्तरसिंह, कैलाशबाई, अशोक परमार, यशोदाबाई, सुनील राठौर, तेजराम, लखन, अंकित, सुनीता व सुरेश यादव शामिल हैं।

Leave a reply