top header advertisement
Home - उज्जैन << पौराणिक से वर्तमान तक की उज्जयिनी गाथा मंच पर साकार

पौराणिक से वर्तमान तक की उज्जयिनी गाथा मंच पर साकार


Ujjain @ भागसीपुरा में अप्राजी व्यायामशाला में चार दिवसीय संस्थाशती और गुरुवर अन्ना विपट का जन्म शताब्दी उत्सव शुरू हो गया। प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों ने डॉ. पल्लवी किशन के निर्देशन में उज्जयिनी गाथा की नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। 1.20 घंटे की प्रस्तुति में लगभग 15 कलाकारों ने उज्जयिनी की पौराणिक काल से वर्तमान तक की गाथा को मंच पर मंचित किया। कलाकारों को स्मृति चिह्न भी दिए गए। अतिथि साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया, वरिष्ठ रंगकर्मी गुलाब सिंह यादव, नृत्य निर्देशिका डॉ. पद्मजा रघुवंशी एवं संस्था के कार्याध्यक्ष सत्यनारायण शास्त्री थे। स्वागत संस्था मंत्री अजय विपट, संतोष पाघ्ये, सुनील पित्रे, राजेश सोहनी, रवींद्र पेंढारकर, गोपाल व्यास, अरविंद करंदिकर, विनोद चौरसिया आदि ने किया। संचालन सुनील पित्रे ने किया। मंत्री अजय विपट ने बताया आज शाम 7.30 बजे से कार्तिक कला अकादमी इंदौर के कलाकार डॉ. सुचित्रा हरमळकर के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुति देंगे। 

Leave a reply