top header advertisement
Home - उज्जैन << महान व्यक्ति वे जो दूसरों के हित में काम करे ऊर्जा मंत्री श्री जैन की उपस्थिति में गरीबों को कंबल वितरण किये

महान व्यक्ति वे जो दूसरों के हित में काम करे ऊर्जा मंत्री श्री जैन की उपस्थिति में गरीबों को कंबल वितरण किये


 

      उज्जैन । कृषि उपज मंडी में श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम अंबोदिया के महामण्डलेश्वर परमहंस श्री दाती महाराज के सौजन्य से आयोजित निर्धन महिलाओं के कंबल वितरण कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने भाग लेकर महिलाओं को कंबल वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महान व्यक्ति वही होता है, जो दूसरों के हितों में काम करे। समाज के हित में काम करने वाले व्यक्ति पुण्य कमाते हैं। व्यक्ति सेवा का काम संकल्प के साथ करता है, यह उसकी बहुत बड़ी उपलब्धी है। राज्य सरकार के द्वारा सिंहस्थ में उज्जैन में विकास के जो कार्य किये हैं वे सन्तों के आशीर्वाद से ही संभव हो सके हैं।

      इस अवसर पर महामण्डलेश्वर परमहंस श्री दाती महाराज, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सर्वश्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, गोविन्द खंडेलवाल, संतोष हरभजनका, प्रकाश तल्लेरा, शेरूभाई पटेल, महेश शर्मा, दिलीप गुप्ता, दिनेश हरभजनका आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में लगभग 500 गरीब महिलाओं को कंबल वितरण किये।

Leave a reply