top header advertisement
Home - उज्जैन << 20 लाख रूपये से सीसी रोड का निर्माण होगा ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने किया भूमि पूजन

20 लाख रूपये से सीसी रोड का निर्माण होगा ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने किया भूमि पूजन


 

      उज्जैन। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने वार्ड-17 में छोटी मायापुरी में विधायक निधि से 20 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड कार्य का भूमि पूजन शुक्रवार को किया। साथ ही उन्होंने इसी क्षेत्र में निर्मित कुए की बाउंड्री वाल के लिये भी 06 लाख रूपये से बनने वाले कार्य का भी भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि विकास कार्यों की श्रृंखला में छोटी मायापुरी में सीसी रोड निर्माण कार्य किया जायेगा, ताकि क्षेत्रवासियों को बरसात के दिनों में कीचड़ से बचाव हो सके। उन्होंने राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और जनता से अनुरोध किया कि पात्र हितग्राहियों योजनाओं का लाभ दें। श्री जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की भी जानकारी क्षेत्रवासियों को दी। क्षेत्र में स्थित बजरंगबली के मन्दिर में दर्शन कर श्री जैन ने कहा कि मन्दिर के अन्य निर्माण कार्य के लिये 20 हजार रूपये उपलब्ध कराने की घोषणा की। साथ ही शीघ्र ही मन्दिर में सुन्दरकांड भी करवाया जायेगा। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने विधिवत निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री मांगीलाल कड़ेल, सुश्री विनीता शर्मा, सर्वश्री सत्यनारायण चौहान, मोहन जायसवाल, विवेक जोशी, केशरसिंह पटेल, संजीव खन्ना, गोपाल कसेरा आदि उपस्थित थे।

Leave a reply