ऊर्जा मंत्री द्वारा रूई में विद्युत सबस्टेशन का लोकार्पण
समाधान योजना में बीपीएल की बकाया राशि पर सरचार्ज पूरा माफ
उपभोक्ता विद्युत के देयकों का भुगतान समय पर करें
उज्जैन। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने आज शुक्रवार को घट्टिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रूई में 01 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित 33/11 केव्ही सबस्टेशन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाधान योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं को माह अगस्त-2016 की स्थिति में बकाया राशि पर सरचार्ज पूर्णत: माफ करते हुए शेष राशि की 50 प्रतिशत राशि माफ की जायेगी। शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान एकमुश्त उपभोक्ताओं द्वारा किया जाना आवश्यक होगा। अन्य एपीएल के उपभोक्ताओं को अगस्त-2016 की स्थिति में सरचार्ज पूर्णत: माफ किया जायेगा। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि विद्युत देयकों का भुगतान उपभोक्ता समय पर करें।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने उपस्थित किसानों से कहा कि पहले की जगह अब विद्युत प्रदाय में काफी तरक्की हुई है। वर्तमान में विद्युत उत्पादन काफी अधिक किया जा रहा है। इससे किसानों को घरों के अलावा खेतों में सिंचाई हेतु बिजली निरन्तर दी जा रही है। राज्य शासन ने बिजली, सड़क में काफी विकास किया है। इसी तरह राज्य सरकार के द्वारा नदियों को जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। हाल ही में नर्मदा का जल शिप्रा में छोड़ा गया है। श्री जैन ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि किसानों की कड़ी मेहनत के कारण ही केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा है। राज्य शासन पांच साल में किसानों की आय दुगनी करने का निरन्तर प्रयास कर रहा है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी फसल का बीमा अनिवार्य रूप से करायें। शासन जो कहता है उसको पूरा करता है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत लगभग 27 लाख से अधिक कन्याओं का विवाह करवाया है। श्री जैन ने कहा कि नोटबन्दी से आने वाले समय में आम आदमी को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार विकास के काम निरन्तर कर रही है। पहले से अब सिंचाई का रकबा भी अधिक बढ़ा है। राज्य सरकार मध्य प्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाना चाहती है। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गंभीर बीमारियों के इलाज के लिये शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सरकार पीड़ितों का इलाज नि:शुल्क करवाएगी। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद में राज्य सरकार के द्वारा राशि में वृद्धि की गई है। किसानों के लिये अस्थायी से स्थायी पम्प योजना में ऐसे जलस्त्रोतों जो निम्नदाब लाइन से 150 फीट दूरी तक स्थित है उन्हें तुरन्त स्थाई कनेक्शन प्रदान किये जा रहे हैं। 05 हॉर्स पॉवर तक नि:शुल्क बिजली योजना के अन्तर्गत राज्य शासन अजा, जजा के सभी कृषकों को, जिनकी भूमि एक हेक्टेयर अथवा उससे कम है हॉर्सपॉवर तक के विद्युत पम्प के लिये नि:शुल्क बिजली प्रदाय करने रहा है। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने मुख्यमंत्री कृषक अनुदान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कृषकों को नये विद्युत पम्प कनेक्शन के लिये राज्य सरकार द्वारा डेढ़ लाख रूपये प्रति पम्प अनुदान राशि निर्धारित की गई है। योजना में 02 हेक्टेयर से कम भूमि वाले कृषकों को 07 हजार रूपये हॉर्सपॉवर एवं 02 हेक्टेयर से अधिक भूमि वाले कृषकों को 11 हजार रूपये हॉर्सपॉवर की राशि जमा करना होगी।
क्षेत्रीय विधायक श्री सतीश मालवीय ने राज्य सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया ने सबके दु:खों को अपना समझकर प्रदेश के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हर वर्ग का ध्यान देकर विकास के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। ग्राम रूई में ग्रिड की मांग काफी दिनों से क्षेत्रवासियों के द्वारा की जा रही थी। ग्रिड के बन जाने से क्षेत्र के लगभग 10 ग्रामों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से क्षेत्र के अन्य दो गांवों के लिये भी ग्रिड की मांग की। कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल ने नवनिर्मित ग्रिड के बनने पर राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए क्षेत्रीय उपभोक्ताओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऊर्जा से हम सबकी आर्थिक सुदृढ़ता बढ़ती है। राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश में जहां सड़कों का जाल बिछाया गया है, वहीं विद्युत के क्षेत्र में भी प्रगति कर किसानों के खेतों के सिंचाई का रकबा भी बढ़ाया है।
कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने कहा कि पहले से अब हजारों मेगावॉट बिजली का उत्पादन बढ़ गया है। हमारे लिये यह बहुत बड़ी उपलब्धी है। राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों वृद्धजनों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा करवाने का काम किया है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के संचालक श्री करणसिंह पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये और क्षेत्र में हुए विकास की जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री ने नवनिर्मित ग्रिड की विस्तार से जानकारी देते हुए विभाग के द्वारा कृषकों की विद्युत से सम्बन्धित योजनाओें के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित ग्रिड के चालू होने से अब आसपास के गांवों की विद्युत समस्या दूर होगी। ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत काम हुए हैं। उपस्थित कृषकों से आग्रह किया कि वे एक-एक यूनिट बिजली बचायें। विद्युत ऊर्जा के अलावा राज्य सरकार अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी निरन्तर कार्य कर रही है। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने 33/11 केव्ही सबस्टेशन का विधिवत पूजन-अर्चन कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने अतिथियों का साफा एवं पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर म.प्र.तीर्थ प्राधिकरण अध्यक्ष श्री विजय दुबे, घट्टिया जनपद अध्यक्ष श्री रमेश मालवीय, श्री हीरालाल पचेड़, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री हाकमसिंह पटेल, जनपद सदस्य श्री राहुल पटेल, ग्राम पंचायत रूई की सरपंच श्रीमती दुर्गाबाई के प्रतिनिधि श्री पप्पू यादव आदि जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दयाराम शर्मा ने किया और अन्त में आभार श्री पप्पू यादव ने प्रकट किया।