top header advertisement
Home - उज्जैन << आज दशहरा मैदान पर प्रात: 9 बजे से पतंग आनन्दोत्सव

आज दशहरा मैदान पर प्रात: 9 बजे से पतंग आनन्दोत्सव


 

मुख्यमंत्री के सन्देश का सीधा प्रसारण होगा

      उज्जैन । मकर संक्रान्ति 14 जनवरी को प्रात: 9 बजे दशहरा मैदान में पतंग आनन्दोत्सव मनाया जायेगा। इसमें सभी समाज के लोग अपनी वेशभूषाओं में एकत्रित होकर तिल, गुड़ एवं पतंग का आनन्द उठायेंगे। 14 जनवरी को पोंगल, लोहिड़ी और मकर संक्रान्ति एक ही दिन अलग-अलग समुदायों द्वारा मनाई जाती है, अत: इन समुदायों के प्रतिनिधियों से अपनी-अपनी पारम्परिक वेशभूषाओं में शामिल होने का आग्रह किया गया है। इस आनन्दोत्सव में ‘स्वच्छ भारत’ का सन्देश देते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाला ‘सैर-सपाटा’, जो कि मंगलनाथ क्षेत्र में आयोजित होता है, वह भी मकर संक्रान्ति पर दशहरा मैदान पर आयोजित किया जायेगा।

पारम्परिक वेशभूषा, संगीत, खेल और व्यंजन का लुत्फ

      पतंग आनन्दोत्सव पर विभिन्न समुदाय के लोग पारम्परिक वेशभूषा में शामिल होंगे। इसी के साथ मल्लखंब, खो-खो, कबड्डी और गिल्ली डंडा जैसे पारम्परिक खेलों का आयोजन भी किया जायेगा। इसी के साथ स्थानीय बैण्ड, कला पथक दल एवं गायक अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे।

पतंग आनन्दोत्सव पर मुख्यमंत्री के सम्बोधन का सीधा प्रसारण

      पतंग आनन्दोत्सव पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक साथ 51 जिलों को सम्बोधित करेंगे। इसका लाईव प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर एलईडी के माध्यम से दिखाया जायेगा।

नेकी की दीवार

      पतंग आनन्दोत्सव में दशहरा मैदान पर नेकी की दीवार, जो अब ‘आनन्दम्’ के नाम से जानी जायेगी, भी रहेगी, जहां लोग अपनी अनुपयोगी वस्तुएं एवं वस्त्र छोड़कर जायेंगे और जरूरतमन्द लोग इनको लेकर जा सकेंगे।

Leave a reply