top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन विकास योजना 2021 पर विचार के लिये बैठक आयोजित हुई

उज्जैन विकास योजना 2021 पर विचार के लिये बैठक आयोजित हुई


 

उज्जैन । उज्जैन विकास योजना 2021 पर विचार के लिये आज मेला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास योजना 2021 में शंकराचार्य चौराहे से मुल्लापुरा तक 120 मीटर रोड का प्रावधान करने, भूखीमाता, मुल्लापुरा एवं खाकचौक पर फ्लायओवर बनाने, सीवेज ट्रीटमेंट के लिये केडी पैलेस के पास 100 एकड़ जमीन आरक्षित करने, माधव नगर से युनिवर्सिटी तक के रोड को 45 मीटर चौड़ा करने, शहर में जितनी वाटर बॉडी है उनको राजस्व रिकार्ड में इन्द्राज करने, एमआर-1 से एमआर-11 को जोड़ने तथा सुनियोजित मेडिकल हब बनाने जैसे सुझावों पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश परमार, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिवाकर नातू, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन के प्रतिनिधि श्री नवीन आर्य, मंडी अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मिश्रा मौजूद थे।

बैठक में नगर तथा ग्राम निवेश के कार्यपालन यंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में नगर निगम सीमा में 23 राजस्व ग्राम आते हैं, जिनका क्षेत्रफल 9956 हेक्टेयर है तथा जनसंख्या 515215 है। उज्जैन निवेश क्षेत्र में उत्तर में ग्राम मोजमखेड़ी, भदेड़, आहूखाना, कोलूखेड़ी, कमेड़, उंडासा, बदरखा, बैरसिया तथा ग्राम पिंगलेश्वर की उत्तरी सीमा तक का क्षेत्र आता है। पूर्व में पिंगलेश्वर, मोरूखेड़ी, नौलखी बीड़, शंकरपुर की पूर्व तथा दक्षिणी सीमा, पंवासा, नीमनवासा, धतरावदा तथा लालपुर की पूर्वी सीमा आती है। दक्षिण में ग्राम लालपुर, हामूखेड़ी, डेंडिया, गोदड़ा, सिकन्दरी, जीवनखेड़ी तथा सांवराखेड़ी की दक्षिणी सीमा तक आता है। पश्चिम में ग्राम सांवराखेड़ी, मोहनपुरा तथा भीतरी गांव की उत्तरी सीमा आती है।

बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान के निवेश क्षेत्र की वृद्धि में जिन नये ग्रामों को सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित किया गया है, उनमें सांवेर रोड पर नवाखेड़ा उर्फ करड़िया एवं निनौरा, देवास रोड पर ग्राम चन्देसरा, चन्देसरी एवं मानपुरा, ग्राम सांवराखेड़ी के पास ग्राम दाऊदखेड़ी, चिन्तामन जवासिया, रत्नाखेड़ी एवं मंगरोला, आगर रोड पर ग्राम सुरासा, कालियादेह, साहबखेड़ी, ढाबला रेहवारी, नाहरिया एवं बदरखा बाबाजी, नागदा रोड पर ग्राम गोन्सा, सोडंग, रामगंज, मक्सी रोड पर ग्राम हरसोदन एवं पाटपाला, ग्राम धतरावदा के पास करोंदिया, सुरजनवासा एवं जयवंतपुर शामिल हैं।

Leave a reply