top header advertisement
Home - उज्जैन << 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस

30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस


उज्जैन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा। बढ़ती मदिरा पान सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम तथा इसके दुष्परिणामों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्वेच्छा से मदिरा पान त्यागने वालों से संकल्प एवं शपथ-पत्र भरवाये जायेंगे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रूचिका चौहान ने बताया कि मद्य निषेध दिवस पर विद्यालयों, महाविद्यालयों, नगर पालिकाओं, पंचायतों आदि स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान सेमिनार, वर्कशॉप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता, नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सभाएं आयोजित करके मद्य निषेध के लिये वातावरण उत्पन्न किया जायेगा।

Leave a reply