top header advertisement
Home - उज्जैन << 20 जनवरी को होगा एक शाम शहीद हेमू कालानी के नाम का आयोजन

20 जनवरी को होगा एक शाम शहीद हेमू कालानी के नाम का आयोजन



उज्जैन। शहीद हेमू कालानी के शहीद दिवस 20 जनवरी पर सिंधी सेवा समिति द्वारा ‘एक शाम शहीद हेमू कालानी के नाम’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुति के साथ ही मोमबत्ती प्रज्जवलित कर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा के समक्ष श्रध्दांजलि अर्पित की जाएगी। 
आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालानी उद्यान में किया गया। यहां 20 जनवरी को होने वाले भव्य आयोजन की तैयारियां भी समिति सदस्यों द्वारा देखी गई। इस अवसर पर सेवा समिति के सुनील नवलानी, महेश सितलानी, सतोष लालवानी, दीपक बेलानी, दीपक वाधवानी, जितेंद्र कृपलानी, किशोर मुलानी, संतोष कृष्णानी, जयेश आहूजा, महेश गंगवानी, राजकुमार पुरस्वानी, अर्जुन रोचवानी, दीपक वाधवानी आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply