बच्चों को तिल के लड्डू खिलाकर दी पतंग, डोर
उज्जैन। मकर संक्रांति के अवसर पर चारधाम मंदिर के पास नूतन स्कूल परिसर में जरूरतमंद परिवार के बच्चों को पतंग एवं डोर भेंटकर संक्रांति समारोह मनाया गया।
भाजपा जिला मंत्री मुकेश टटवाल द्वारा आयोजित समारोह में बच्चों को तिल लड्डू का वितरण किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीकांत अंधेरिया, कार्तिक टटवाल, नूतन भटनागर, हेमलता नागवंशी आदि उपस्थित थे।