विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया बाल सुरक्षा माह का प्रारंभ
उज्जैन। नेत्र ज्योति को बनाये रखने, रतौंधी से बचाव, दस्त रोग, निमोनिया
पर नियंत्रण, खुन की कमी एवं कुपोषण की रोकथाम, रोगों से लड़ने की क्षमता
में वृध्दि जैसे अनेकों लाभ के लिए चलाये जा रहे बाल सुरक्षा अभियान का
शुभारंभ 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए का सेवन कराकर किया
गया।
27 जनवरी तक चलने वाले बाल सुरक्षा माह का शुभारंभ ग्राम पलसोड़ा में
सरपंच प्रतिनिधि जालमसिंह पंवार एवं बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी
संघ के जिलाध्यक्ष एम.आर. मंसूरी द्वारा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को
विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया। कार्यक्रम की मॉनीटरिंग सीएमएचओ डॉ.
प्रदीप व्यास, डॉ. के.सी. परमार, दिलीपसिंह सिरौया, डॉ. प्रमोद आर्गल,
बी.ई. सुखदेव रावत, बी.पी.एम. किरण मंडलोई, परियोजना अधिकारी हेमलता
बोडाना, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, रीता वर्मा, हमीद खान, पवित्रा बैरागी
द्वारा की गई। इस अवसर पर सहायक सचिव चेतन रघुवंशी, नमिता पांचाल,
कलाबाई, गोविंदकुंवर, मंजू पंवार, लालूबाई आदि उपस्थित थे।