कालिदास अकादमी में नाटक हवलदार का मंचन आज
Ujjain @ रंगरेज कला संस्कार उज्जैन द्वारा आज शाम 7 बजे से कालिदास अकादमी स्थित संकुल हॉल में नाटक हवलदार महावीर प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। भोपाल की रंग संस्था त्रिकर्षि के कलाकार इसमें नाट्य प्रस्तुति देंगे। नाटक का निर्देशन मृदुला भारद्वाज और प्रथमेश त्रिवेदी ने किया है।