दशहरा मैदान पर पतंग उत्सव आज
Ujjain @ मकर संक्रांति पर आज से दशहरा मैदान में पतंग उत्सव होगा। यहां पतंग प्रतियोगिता भी होगी। इसमें भाग लेने के लिए पतंग-मांझा साथ में लाना होगी। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। डीजे की धूम और मालवा के व्यंजनों के स्टॉल लगेंगे। लोग घरों से टिफिन बनाकर भी लाएंगे। उत्सव में शामिल होने के लिए प्रशासन ने शहरवासियों को खुला आमंत्रण दिया है।