top header advertisement
Home - उज्जैन << दर्द से दो घंटे तड़पती रहीं सुनीता, तहसीलदार के निर्देश पर किया रैफर

दर्द से दो घंटे तड़पती रहीं सुनीता, तहसीलदार के निर्देश पर किया रैफर


उज्जैन @ जिले में स्वास्थ्य के लचर ढर्रे का एक और शर्मनाक उदाहरण सामने आया है। करीब दो घंटे तक गर्भ प्रसव पीड़ा से महिला जमीन पर तड़पती रही, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र के किसी कर्मचारी ने संज्ञान नहीं लिया। नायब तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद उसे रैफर किया गया। मामले में सीएमएचओ ने जांच के आदेश जारी किए हैं।

       सुतारखेड़ी की सुनीता पति घनश्याम यादव को प्रसव पीड़ा के चलते पानबिहार स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, लेकिन वहां किसी भी कर्मचारी ने संज्ञान नहीं लिया। करीब दो घंटे तक वह दर्द से कराहती रही। सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार बीएस पाटीदार के हस्तक्षेप के बाद महिला को उज्जैन स्थित चरक अस्पताल भिजवाया गया।

Leave a reply