top header advertisement
Home - उज्जैन << मकर संक्राति पर खत्म होगा मलमास, 13 मार्च तक होंगे लग्न

मकर संक्राति पर खत्म होगा मलमास, 13 मार्च तक होंगे लग्न


Ujjain @ 14 जनवरी को मलमास खत्म हो जाएगा। लेकिन इसके बाद भी शादी के लिए गिनती के मुहूर्त है। मकर संक्रांति पर सूर्य के उत्तरायण होने व मकर राशि में प्रवेश करते ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएंगी। लेकिन मांगलिक कार्यों के लिए लोगों को इंतजार करना होगा। 

       ज्योतिषाचार्य पं. अमर डिब्बावाला ने बताया मलमास समाप्त होती ही शादियां शुरू नहीं होगी। शादी का पहला मुहूर्त 16 जनवरी को है। पहले तो दो दिन यहां इंतजार करना होगा। लेकिन आगे भी लग्न के लिए गिनती के ही मुहूर्त आ रहे हैं। जनवरी से मार्च तक तीन माह में शादी के मात्र 13 दिन ही श्रेष्ठ है। इन दिनों के अलावा शादियां नहीं की जा सकेगी। 2017 में शादियों के लिए कम मुहूर्त है। इसलिए लोग एक फरवरी को वसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त में शादियां करेंगे। 14 मार्च से 14 अप्रेल तक मीन संक्रांति का मलमास लगने से शादियां नहीं होगी। 

 

जाने कब शादी के मुहूर्त 

 

जनवरी  : 16, 17, 18, 22, 23 

फरवरी  : 5, 6, 18, 19, 23, 28 

मार्च :  4, 13 

14 मार्च से मलमास 

Leave a reply