top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में 6 दानपेटियों से निकले 35 हजार के पुराने नोट

महाकाल मंदिर में 6 दानपेटियों से निकले 35 हजार के पुराने नोट


Ujjain @ महाकाल मंदिर के नंदीहॉल में लगी छह दानपेटियों से 320833 रुपए की नकदी व चिल्लर निकली। इनमें 1000 के 34, 500 के तीन पुराने नोट, 2000 के 12 नए व 500 के 55 नोट भी निकले। समिति ने बैंक ऑफ इंडिया की महाकाल ब्रांच के सहयोग से दान की गिनती कराई। बैंक ने दान की नकदी से 35000 रुपए के पुराने नोट को छोड़कर शेष राशि जमा कर ली। मंदिर समिति ने हॉल ही में बैंक के सहयोग से कांच का पारदर्शी केबिन बनाकर दान की गिनती शुरू कराई है। इसे दर्शन करने आ रहे आम व वीआईपी लोग भी देखने पहुंच रहे हैं। 

Leave a reply