top header advertisement
Home - उज्जैन << वसूली नहीं होने पर उप निरीक्षक निलंबित

वसूली नहीं होने पर उप निरीक्षक निलंबित


उज्जैन @ संपत्तिकर वसूली में लापरवाही व सर्वे फार्मों का पूरी तरह से इंद्राज नहीं करने पर नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने जोन 4-5 के प्रभारी व उप निरीक्षक मुश्ताक अहमद को निलंबित कर दिया। वे दोपहर में संपत्तिकर वसूली की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान जब उन्होंने पाया कि 30 करोड़ के लक्ष्य के विपरीत 10 करोड़ की ही वसूली हो पाई है तो उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही लक्ष्य पूरा करने के लिए संपत्तिकर के अलावा राजस्व, स्वास्थ्य, अन्यकर, प्रकाश विभाग के अमले को वसूली के लिए जिम्मेदारी सौंप दी। कमिश्नर सिंह ने निर्वाचन कार्य में अटैच प्रताप सिंह राठौर को निगम में अपने कार्य पर लौटने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि जब तक वे ज्वाईन नहीं करेंगे उनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा। 

Leave a reply