top header advertisement
Home - उज्जैन << महामंडलेश्वर ने दी कृष्ण जन्म में सम्मान की सीख

महामंडलेश्वर ने दी कृष्ण जन्म में सम्मान की सीख


उज्जैन @ 36 क्वार्टर सेठीनगर सत्संग वाटिका में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद महाराज ने भक्तों को खासकर आज की नई पीढ़ी के बच्चों और युवाओं को कृष्ण जन्म प्रसंग के जरिए बड़ों का सम्मान करने की सीख दी। कथा में कृष्ण जन्म पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बैरागी, रामकथा वाचक पं. शुलभ शांतूगुरु, बंटी भदौरिया आदि ने आरती की। शुक्रवार को नंद महोत्सव, गिरिराज महोत्सव एवं छप्पन भोग उत्सव मनाया जाएगा।

Leave a reply