चायना मांझे की होली जलाई, नहीं करेंगे उपयोग
Ujjain @ देशप्रेमी संस्था गुड हैबिट ने निर्णय लिया है कि पतंग बाजी में चायना या नायलोन की डोर का उपयोग नहीं करेंगे। विरोध स्वरूप संस्था ने छत्री चौक पर चायना डोर और नायलोन के धागे को सामूहिक रूप से जलाया और इसे चायना डोर का अंतिम संस्कार नाम दिया। पदाधिकारी ने बताया शहर में पहले भी कई बार चायना डोर से हादसे हुए है जिसमें लोग घायल हुए हैं। संस्था के सभी सदस्यों ने चायना डोर का उपयोग नहीं करने की शपथ ली है।