व्यापारियों को फूल भेंटकर कहा, प्लीज नमकीन के भाव कम करो
उज्जैन। नमकीन के बड़े भाव को कम करने के लिए कर्म सेवा धर्म सेवा संस्था सदस्यों ने नमकीन प्रतिष्ठानों पर जाकर उनके मालिकों को फूल भेंट किये। संचालकों से निवेदन किया कि कच्चे माल के भाव में कमी है तो फिर नमकीन के दाम ज्यादा क्यों। फिलहाल 200 रूपये किलो नमकीन बाजार में बेचा जा रहा है जबकि कच्चे माल के भाव के हिसाब से इसका भाव 170 रूपये होना चाहिये। कर्म सेवा धर्म सेवा संस्था के दर्शन ठाकुर के अनुसार बेसन, मिर्च, मसाले, तेल के दाम कम हैं बावजूद इसके नमकीन के भाव बढ़ा दिये गये हैं। ऐसे में नमकीन प्रतिष्ठानों पर जाकर गांधीवादी तरीके से पुष्प गुच्छ भेंटकर व्यापारियों से निवेदन किया कि शहर हित में नमकीन के भाव कम करें। ठाकुर के अनुसार नमकीन के भाव यदि कम नहीं किये गये तो आगे संस्था द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत के साथ ही अन्य प्रदर्शन किये जाएंगे।