top header advertisement
Home - उज्जैन << ध्रुव एवं प्रहलाद की तरह दृढ़ निश्चयी बने-शांतिस्वरूपानंद

ध्रुव एवं प्रहलाद की तरह दृढ़ निश्चयी बने-शांतिस्वरूपानंद


उज्जैन @ छत्तीस क्वार्टर सेठी नगर सत्संग वाटिका में चल रही भागवत कथा के तीसरे दिन बुधवार को महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरि ने कहा व्यक्ति ध्रुव व प्रहलाद की तरह दृढ़ निश्चयी बने। महाराज ने कथा में ध्रुव-प्रहलाद चरित्र प्रसंग का वर्णन कर कहा सद्मार्ग कठिनाइयों से भरा जरूर होता हैं लेकिन बाधाओं को पार करने के बाद जो आनंद की अनुभूति होती हैं वह अकल्पनीय है। कथा के समापन पर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों से मुग्ध होकर माता, बहनों ने जमकर नृत्य किया। राजेश करे ने बताया पार्षद राधेश्याम वर्मा, लालाराम मीणा आदि ने आरती की। गुरुवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनेगा। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

Leave a reply