वायरल हो गया ओम पुरी का 'बेटी' के साथ वायलिन बजाना
जानेमाने चरित्र अभिनेता ओम पुरी का 6 जनवरी को निधन हो गया था। उनके चाहने वालों के लिए बेहद दुखी भरा क्षण था।
अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाले ओम पुरी की फिल्म 'आपको पहले भी कहीं देखा है' का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में उनका गाना 'बाबा की रानी हूं मैं' का काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें वह फिल्म में अपनी बेटी के साथ वायलिन बजाते नजर आते हैं।
फिल्म के इस गाने को अब तक फेसबुक पर 75 लाख से ज्यादा लोगों शेयर कर लिया है।