श्री शनिधाम ट्रस्ट का गरीबी उन्मूलन एवं वस्त्र वितरण अभियान
परमहंस दाती महाराज के सानिध्य में समारोह का आयोजन
श्री शनि कालेश्वर शक्तिपीठ शनिधाम में हुआ समारोह
श्री शनि कालेश्वर शनिधाम अम्बोदिया बांध रोड पर स्थित है
500 से अधिक स्कूली बच्चों को दिए गए स्वेटर्स व पाठ्य सामग्रियां
शिक्षा के बिना जीवन अधूरा - परमहंस दाती महाराज
सेवा मेरा धर्म और कर्म दोनों है - परमहंस दाती महाराज
सरकार व समाज को मिलकर काम करना होगा - परमहंस दाती महाराज
उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन स्थित श्री शनि कालेश्वर शक्तिपीठ शनिधाम में श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर सद्गुरु शनिचरणानुरागी श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती महाराज की रहमत बरस रही है। श्री शनिधाम ट्रस्ट के प्रणेता परमहंस दाती महाराज के सानिध्य में यहां गर्म कपड़ों के वितरण का सिलसिला जारी है। दातीश्री के सानिध्य में ट्रस्ट के जनजागरण, गरीबी उन्मूलन और वस्त्र वितरण अभियान के अंतर्गत आयोजित समारोह के दौरान बुधवार को भी उज्जैन और उसके आसपास के 500 से अधिक स्कूली बच्चों को स्वेटर, स्कूल बैग और अन्य पाठ्य सामग्रियां भेंट की गईं। परमहंस दाती महाराज द्वारा स्वेटर्स और पाठ्य सामग्रियां प्राप्त कर बच्चों का चेहरा खिल उठा। बच्चों का खुशी का ठिकाना नहीं था। इससे पूर्व सभी बच्चों ने भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया,जिसमें जलेबी, पोहा और गोलगप्पे शामिल थे।
शिक्षा के बिना जीवन अधूरा - परमहंस दाती महाराज
परमहंस दाती महाराज ने कहा कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं। इनकी शिक्षा-दीक्षा में हमें कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। इसलिए हमें देश और समाज को शिक्षित करने की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीब परिवार के ऐसे बच्चों की शिक्षा पर खर्च करना चाहिए। दातीश्री ने कहा कि उनकी प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा 500 से अधिक बालक-बालिकाओं को शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। राजस्थान में पाली जिले के गांव अलावास स्थित गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम में बच्चों को उच्च एवं अत्याधुनिक शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। दातीश्री ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करना, उन्हें पढ़ा-लिखाकर संस्कारवान बनाना और समाज के मुख्य धारा में लाना उनके जीवन का उद्देश्य है। संपूर्ण राष्ट्रवासियों से बेटियों को पढ़ाने-लिखाने और संबल प्रदान करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि श्री शनिधाम ट्रस्ट की भांति देश के अन्य सामाजिक और धार्मिक संगठनों को भी इस दिशा में सहयोग करना चाहिए। सभी को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा पर खर्च करना चाहिए। जिससे कि ये बच्चे पढ़-लिखकर अपने देश का मान बढ़ा सकें। नारी शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जब एक बेटी को पढ़ाते हैं, तो एक साथ घर, परिवार, समाज और देश को भी शिक्षित करते हैं।
सरकार और समाज को मिलकर काम करना होगा - परमहंस दाती महाराज
परमहंस दाती महाराज ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या, महिलाओं का अपमान और नारी जाति की अवहेलना करना समूची मानव जाति के लिए कलंक है। इन सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाना होगा। बेटियों को उपेक्षित करने पर समाज पीछे रह जाता है। अत: बेटियों को बचाओ, बेटियों को पढ़ाओ और देश को आगे बढ़ाओ। बेटियों को बचाओगे, बेटियों को पढ़ाओगे तभी घर, परिवार, समाज और राष्ट्र खुशहाल होगा।उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए सरकार और समाज को साथ मिलकर काम करना होगा। सरकार और समाज साथ होगा तो राष्ट्र प्रगतिशील होगा। देशवासियों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अन्न, जल और पर्यावरण संरक्षण हम सभी का दायित्व है। हमें इनके दुरुपयोग से बचना चाहिए। अगर अन्न, जल और पर्यावरण का संरक्षण नहीं किया तो भविष्य में समस्त प्राणी जगत को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि आसपास का वातावरण स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए। आस-पड़ोस की साफ-सफाई करना आपकी दिनचर्या में शामिल होना चाहिए।
सेवा मेरा धर्म और कर्म दोनों - परमहंस दाती महाराज
परमहंस दाती महाराज ने कहा कि मेरा तो धर्म और कर्म दोनों ही पीड़ित मानवता की सेवा करना है। मुझे जहां भी सेवा का मौका मिलता है उसका भरपूर लाभ उठाता हूं। मैं आभारी हूं अपने आराध्य देवाधिदेव श्री शनिदेव का,जो मुझे पीड़ितों की सेवा का मौका प्रदान कर रहे हैं। दातीश्री ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से अपने प्रभु के आदेशानुसार लोगों की सेवा करते आ रहे हैं और आगे भी गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे। दातीश्री ने कहा कि संतों का काम ही समाज की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि जीवमात्र के प्रति स्नेह तथा निष्काम भाव से की जाने वाली सेवा से ही भगवत कृपा की प्राप्ति होती है।
समारोह में उन्होंने की शिरकत
समारोह में श्रीमहंत श्रद्धापुरी जी महाराज, श्रीमहंत राधेश्याम पुरी जी महाराज, उज्जैन नगर परिषद के अध्यक्ष सोनू गहलौत, समाजसेवक विक्रम जी, अशोक जी सोनी और बोहरा समाज से कुतुब फातमी के अलावा बड़ी संख्या में जनप्रतिनीधि और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गणमान्यों ने शिरकत की।