top header advertisement
Home - उज्जैन << ग्रामीण क्षेत्र में आनन्द उत्सव 14 जनवरी से 21 जनवरी तक

ग्रामीण क्षेत्र में आनन्द उत्सव 14 जनवरी से 21 जनवरी तक


 

      उज्जैन । ग्रामीण क्षेत्र में आनन्द उत्सव का आयोजन 14 जनवरी से 21 जनवरी तक किया जायेगा। जनपद पंचायतवार जिले में कुल 176 समूह बनाये हैं। एक समूह में तीन से चार ग्राम पंचायत रखी गई हैं। समूह अन्तर्गत की जाने वाली प्रतियोगिताओं में लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन-कीर्तन, नाटक एवं कबड्डी, खो खो आदि खेलों का आयोजन होगा।

      जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने आनन्द उत्सव के सम्बन्ध में आज बृहस्पति भवन में बैठक आयोजित की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। बैठक में सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जानकारी दी गई कि आनन्द उत्सव के लिये प्रत्येक क्लस्टर में 15-15 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है।

Leave a reply