श्रीमद भागवत कथा की पूर्णाहुति पर हुआ महायज्ञ
उज्जैन। बागपुरा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण हाल चल रही श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति बुधवार को हुई। पूर्णाहुति पश्चात महाआरती, महायज्ञ एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
कथा के अंतिम दिन कथा व्यास महामंडलेश्वर रामकृष्ण महाराज ने कृष्ण सुदामा मिलन, कृष्ण के गोलोकधाम गमन व परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई। कथा के पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें कांग्रेस नेता सुरेन्द्र मरमट, जितेन्द्र तिलकर, आयोजन समिति के पेंटर मुकेश पंवार, राजेश मेहर, आशीष डोरवाल, धर्मेंद्र, कमलेश विश्वप्रेमी, राजकुमार खलीफा, मनोज केरोल, हेमराज जाटवा, मुकेश ललावत, कमल टटवाल, रमेश हनोतिया ने आरती की।