top header advertisement
Home - उज्जैन << शक्तिपीठ धाम में बच्चों ने मनाई पिकनिक

शक्तिपीठ धाम में बच्चों ने मनाई पिकनिक



दाती महाराज ने अपने हाथों से बच्चों को खिलाया पोहा-जलेबी, पानी-पताशे-500 स्वेटर किये वितरित
उज्जैन। अंबोदिया रोड़ स्थित श्री शनि कालेश्वर शक्तिपीठ धाम में बुधवार को बच्चों ने पिकनीक मनाई। दाती महाराज ने बच्चों को पानी पताशे तथा पोहा जलेबी का नाश्ता कराया तथा बाद में 500 बच्चों को स्वेटर वितरित किये। 
निगम सभापति सोनू गेहलोत की उपस्थिति में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाजसेवी विक्रमसिंह पटेल, अशोक सोनी, कुतुब फातेमी आदि उपस्थित थे। दाती महाराज ने शक्तिपीठ के आसपास तथा शहर के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को आमंत्रित किया था। इन बच्चों के लिए आश्रम में ही पोहा-जलेबी तथा पानी पताशे की व्यवस्था की गई थी। बच्चों को पहले दाती महाराज ने अपने हाथों से भरपेट नाश्ता करवाया फिर स्वेटर वितरण किया। 

Leave a reply