top header advertisement
Home - उज्जैन << नेशनल मुयाथाई स्पर्धा में एमपी ने स्वर्ण सहित 12 पदक जीते

नेशनल मुयाथाई स्पर्धा में एमपी ने स्वर्ण सहित 12 पदक जीते


उज्जैन @ गुवाहाटी में आयोजित 5 वीं राष्ट्रीय मुयाथाई स्पर्धा में मध्यप्रदेश की टीम को स्वर्ण सहित 12 पदक प्राप्त हुए है। प्रदेश की 38 सदस्यीय टीम में 23 खिलाड़ी उज्जैन के शामिल थे। 2 गोल्ड मैडल भी उज्जैन के खिलाड़ियों ने जीते। 5 से 8 जनवरी को गुवाहाटी के सोनापुर में प्रतियोगिता हुई। जिसमें विभिन्न प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया। मध्यप्रदेश की तरफ से 38 सदस्यीय टीम ने भाग लिया था। इसमें सबसे अधिक खिलाड़ी उज्जैन जिले के थे। उज्जैन के ही आदित्य चौहान एवं शोभित शरोठा ने स्वर्ण पदक जीते। अभिषेक चौधरी, तनिष्क जोशी, आदित्य पंवार ने रजत पदक जीते। इसके अलावा खिलाड़ियों ने 7 कांस्य पदक पर कब्जा किया। 

Leave a reply