मोटरपंप जब्त कर रही टीम को लोगों ने घेरा
उज्जैन @ ग्राम बमनापाती में गंभीर डेम से सिंचाई के लिए पानी खींच रही मोटर को देख जब्ती की कार्रवाई करने पहुंचे पीएचई के अमले को ग्रामीणों ने घेर लिया। विरोध के बीच अमले ने आेपनवेल पंप को जब्त कर लिया और मोटर वोट से आगे बढ़ गए। पेट्रोलिंग इंचार्ज व उपयंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि अब तक टीम तीन मोटर पंप जब्त कर चुकी है।