5 डिग्री की सर्द रात में विश्वास के काव्य की गर्मी
उज्जैन @ ग्रांड होटल परिसर में खुले आसमान के नीचे 17वां अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन हुआ। चार घंटे चले सम्मेलन में कुमार विश्वास ने शिरकत की। जब ठहाका का रंग जमा तो मौसम और सर्द हो गया। रात 12 बजे तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया। 5 हजार श्रोता गर्म कपड़े, टोपा, मफलर के सहारे डटे रहे। कुमार विश्वास ने कविता, व्यंग्य से माहौल गर्म किया।