छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु होगी रांगोली प्रतियोगिता
उज्जैन। स्थाई शिक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी कक्ष में जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष भरत पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं को प्रोत्साहन देने हेतु 30 जनवरी को होने वाली रंगोली प्रतियोगिता को लेकर योजना बनाई गई।
दशहरा मैदान पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 6टी से 12वीं तक की करीब 5 हजार छात्राएं हिस्सा लेंगी। जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष भरत पोरवाल के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल की उपस्थिति में हुई बैठक में तय किया गया कि विद्यालय, ग्रामीण बीआरसी, शहरी बीआरसी, जिला परियोजना समन्वयक द्वारा रंगोली प्रतियोगिता की व्यवस्था की जाए। माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत सभी बालिकाओं को प्रतियोगिता स्थल पर लाने एवं ले जाने एवं सामग्री की व्यवस्था शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के बीआरसी करेंगे। हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी में अध्ययनरत बालिकाओं को सामग्री एवं महिला शिक्षकों के साथ लाने ले जाने की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा अधिकारी तहसील के सभी प्राचार्यों को निर्देशित करेंगे। तहसील अंतर्गत छात्रावासों में अध्ययनरत छात्राएं, आदिम जाति कल्याण विभाग तहसील अंतर्गत छात्रावासों की बालिकाओं को उक्त प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु संबंधित शिक्षकों को निर्देशित करेंगे। प्रतियोगिता स्थल पर माईक, टेन्ट, पेयजल एवं चिकित्सा व्यवस्था जिला परियोजना समन्वयक द्वारा की जाएगी।
प्रतियोगिता स्थल पर पूर्व की तैयारी हेतु पुलिस व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था विभागों से समन्वय कर किया जाएगा। बैठक में समिति सदस्य यशोदा बैरागी, डॉ. मदनलाल राठौर, कंकु बाई, शांतिलाल आदि उपस्थित थे। तीन ग्रुपों में होगी प्रतियोगिता प्रतियोगिता हेतु बालिकाओं को ए, बी, ग्रुपों में विभाजित किया जाएगा। ए ग्रुप में कक्षा 6टी से 8वीं तक, ग्रुप बी में 9वीं से 10वीं तक, सी ग्रुप में कक्षा 11वीं से 12वीं तक की छात्राएं शामिल होंगी। रंगोली प्रतियोगिता के पश्चात जजों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को शोकाज नोटिस भरत पोरवाल के अनुसार 5 हजार छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु की जा रही इस प्रतियोगिता के लिए बुलाई बैठक महत्वपूर्ण थी।
बावजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, संचालक अस्पृश्यता निवारण विभागीय शाखा जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी आपदा प्रबंधन जिला उज्जैन, महिला बाल विकास अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए। इन सभी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं। अजा-जजा छात्रावासों में अव्यवस्थाओं पर तीन दिन में मांगी रिपोर्ट भरत पोरवाल के अनुसार पिछले दिनों शहर कांग्रेस के अजा विभाग के शहर अध्यक्ष सुरेन्द्र मरमट, करणकुमारिया द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावासों का दौरा किया गया था। जिसमें ढेरों अनियमितताएं पाई गई थीं। जिसकी शिकायत कलेक्टर को भी की गई थी। बैठक में उपस्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक से तीन दिन में छात्रावासों में फैली अव्यवस्थाओं के संबंध में रिपोर्ट पेश करने को निर्देशित किया गया है।