श्री कावड़िया वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री नियुक्त
उज्जैन । वैश्य महासम्मेलन म.प्र. के अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वीरेन्द्र कावड़िया को वैश्य महासम्मेलन का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया। श्री कावड़िया प्रदेश महामंत्री के रूप में कार्य करते हुए उज्जैन संभाग के चार जिले शाजापुर, देवास, आगर एवं उज्जैन जिले का प्रभारी भी बनाया है।
इस नियुक्ति पर वैश्य समाज में हर्ष व्याप्त है तथा इस नियुक्ति पर समाज के राजेश गुप्ता, महेश विजयवर्गीय, महेश खण्डेलवाल, राजेश अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, के. एल. घाटिया, प्रो. एम.एल. घाटिया, विजय अग्रवाल, प्रकाश आच्छा, सिद्दू मित्तल आदि ने श्री कावड़िया को बधाई एवं श्री उमाशंकर गुप्ताजी का आभार माना है।