top header advertisement
Home - उज्जैन << गौ विज्ञान संगोष्ठी संपन्न, पुस्तक मेले में पंचगव्य पिलाया

गौ विज्ञान संगोष्ठी संपन्न, पुस्तक मेले में पंचगव्य पिलाया


Ujjain @ अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा माधवनगर अस्पताल अंबेडकर भवन में आयोजित पुस्तक मेले में पंचगव्य भी पिलाया जा रहा है। आपको बता दे पंचगव्य गाय के गौमूत्र से तैयार होता है। जिससे सैकड़ों बीमारियों का इलाज संभव है। 

      मेले में शाम 4 से 6 बजे तक गौ विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इसके पूर्व गायत्री शक्तिपीठ अंकपात पर हुई गोष्ठी में शांतिकुंज हरिद्वार शक्तिपीठ प्रकोष्ठ प्रमुख दयाशंकर शर्मा, सीए आर. एस. कासट, घनश्याम पालीवाल, महेश राठौर, के. सी. शर्मा, प्रभाकांत तिवारी महाकालेश्वर श्रीवास्तव, आर. पी. त्रिपाठी ने पीठ की गतिविधियों को लेकर विचार रखे। शाम को अंबेडकर भवन में संगोष्ठी में अतिथियों व लोगों को पंचगव्य पिलाकर स्वागत किया। राकेश वनवट, प्रदीप जैन, गोविंद पाटीदार आदि ने नैत्र ज्योति बढ़ाने के लिए आंखों में गौ मूत्र से निर्मित दवाई डाली। 

Leave a reply