यातायात नियमों को तोड़ने वाले चालकों को स्कूली बच्चों ने दिए फूल
उज्जैन @ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को फूल दिए। उसके बाद चालकों ने भविष्य में ट्रैफिक रूल्स काे नहीं तोड़ने का वादा किया। टॉवर चौक पर जिला अस्पताल के डॉ. आरके जैन ने टीम के साथ वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण किए। नाट्य संस्था की ओर से नुक्कड़ नाटक कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।