जामुन का पेड़ नाटक ने बटोरी दाद
उज्जैन @ कालिदास अकादमी के अभिरंग नाट्य गृह में जामुन का पेड़ नाटक का मंचन पिंक बर्ड सोशियो कल्चरल सोसायटी भोपाल व परिश्कृति सामाजिक सांस्कृतिक संस्था की अगुवाई में किया गया। नाट्य रूपांतरण कमलेश दुबे व निर्देशन राजेश जूनवाल ने किया। नाटक में सरकारी कामकाम पर कटाक्ष किया गया है। इसमें एक जामुन के पेड के नीचे एक व्यक्ति दब जाता है। पेड़ हटाने की अनुमति की फाइल एक विभाग से दूसरे विभाग घूमती रहती है। अंतत: तीन दिन में अनुमति मिलती है तब तक व्यक्ति के प्राण निकल जाते हैं।