ठहाका सम्मेलन आज कुमार विश्वास आएंगे
उज्जैन @ 17वां अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन फ्रीगंज स्थित ग्रांड होटल परिसर में आज शाम 7 बजे से होगा। यह शाम कुमार विश्वास के नाम होगी। इस मौके पर गधे को गुलाब जामुन खिलाकर कार्यक्रम शुरू होगा। जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी को खसकाश्री, उज्बकश्री, बजरबट्टू की उपाधियों देंगे। आयोजक डॉ.महेंद्र यादव ने बताया राष्ट्रीय ठहाका सम्मान से डॉ.कुमार विश्वास को, ठहाका सम्मान से फिल्म अभिनेता किशोर भानुशाली (जूनियर देवानंद), मप्र गौरव सम्मान कुलदीप दुबे, लाफ्टर चैंपियन एवं हास्य कवि जॉनी बैरागी, उज्जैन रत्न सम्मान से कवि अशोक भाटी को सम्मान दिया जाएगा। फिल्म अभिनेत्री मेघा अठोत्रा, हास्य कवि जॉनी बैरागी गुदगुदाएंगे।