स्कूली बच्चों ने सेना के लिये कलेक्टर को दिया चेक
उज्जैन @ शहर के ज्ञान सागर अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा मंगलवार को बृहस्पति भवन में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे को आगामी फ्लेग डे के अन्तर्गत आर्मी रिलीफ फण्ड हेतु 25 हजार रूपये की राशि का चैक भेंट किया गया। कलेक्टर ने इसे सहर्ष स्वीकार किया और बच्चों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्राध्यापिका श्रीमती गीता गर्ग और निदेशक श्री नरेश थाहीरानी द्वारा उक्त राशि का चैक स्कूल के प्रतिनिधि व बच्चों द्वारा दिया गया।