top header advertisement
Home - उज्जैन << जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का त्वरित निराकरण, 80 अावेदन आए

जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का त्वरित निराकरण, 80 अावेदन आए


उज्जैन @ प्रति मंगलवार आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे व अन्य अधिकारियों ने आम जनता द्वारा दिये गये 80 आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन के अधीनस्थ अधिकारियों व अमले को दिये। शहर की निवासी जसोदाबाई पति हरिराम सूर्यवंशी ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके यहां पीएचई के नल कनेक्शन द्वारा नियमित रूप से जल प्रदाय नहीं किया जा रहा है, जबकि प्रार्थी द्वारा नियमित रूप से नल कनेक्शन का शुल्क पीएचई कार्यालय में जमा किया जा रहा है। जल प्रदाय का कोई निश्चित समय भी सम्बन्धित विभाग द्वारा निर्धारित नहीं है। इस पर ईई पीएचई को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।

बड़नगर तहसील के ग्राम दंगवाड़ा निवासी हाकमसिंह पिता स्व.श्री कोदाजी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत लाभान्वित करने के सम्बन्ध में आवेदन देकर शिकायत की कि उन्हें हितग्राहीमूलक योजना के अन्तर्गत लाभ हेतु चयनित किया गया था, परन्तु गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा उन्हें प्रदाय की गई भूमि पर मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को मामले की जांच हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया। शहर के कच्चा माधोपुरा मक्सी रोड के झुग्गी निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि तथाकथित लोगों द्वारा उन्हें घर तोड़ने की धमकी दी जा रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को मामले में कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।

उज्जैन निवासी श्रीमती शकीलाबी पति शाकिर शाह ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनकी सास द्वारा उन्हें पट्टे पर दिये गये मकान के एक कमरे पर शबानाबी पति सावेद निवासी दमदमा राजीव नगर द्वारा बलपूर्वक कब्जा कर लिया गया है। इस पर एसडीएम उज्जैन को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कोट मोहल्ला निवासी अब्दुल रफीक ने आवेदन देकर शिकायत की कि विगत 5-6 वर्षों से उनके द्वारा महाकाल मन्दिर की गोशाला में चारा प्रदाय किया जा रहा है, परन्तु पिछले 06 माह से उनके पारिश्रमिक का भुगतान उन्हें नहीं किया गया है। इस पर प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उज्जैन निवासी फूलवती पति शिवा ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हैं तथा उनके पास भोजन पकाने का भी कोई साधन नहीं है। प्रार्थी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदाय करवाये जाने सम्बन्धी आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर द्वारा डीएसओ को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में कलेक्टर व अन्य अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की गई।

Leave a reply