top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली कार्यालय में तालाबंदी, अधिकारियों को बनाया बंधक

बिजली कार्यालय में तालाबंदी, अधिकारियों को बनाया बंधक


उज्जैन @ बिजली के बिल अधिक आने के विरोध में कर्तिक मेला क्षैत्र के लोगों ने बड़नगर रोड़ स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया और कार्यालय पर ताला लगाकर अधिकारियों को बंधक बना दिया। दो घंटे चले प्रदर्शन और हंगामें के दौरान एक व्यक्ति बिजली कार्यालय की बिल्डिंग पर भी चढ़ गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाईश दी और मामला शांत हुआ।

       मंगलवार को कार्तिक मेला झोन क्षैत्र के कई लोगों ने बड़नगर रोड़ स्थित बिजली कार्यालय पहुंचे। जहां पर लोगों ने बिजली के बिल खपत से ज्यादा आने की समस्या को अधिकारियों को बताया, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गुस्साएं लोगों ने बिजली कार्यालय का घेराव कर दिया और कर्मचारियों को कार्यालय के बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। करीब 1 घंटे तक लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। एक व्यक्ति को बिजली के बिल लेकर कार्याल्य की बिल्डिंग पर चढ़ गया और प्रदर्शन करने लगा। जिसके बाद भी ताला नहीं खोलने पर अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के आक्रोश को शांत किया और समझाईश देकर ताला खुलवाया। जिसके बाद बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों की समस्या सूनी। रहवासियों ने बताया की घरों में एलईडी लगा दी गई है, कई लोगों के तो मीटर भी बंद है। बावजूद इसके 5 हजार, 3 हजार और 2-2 हजार के बिजली के बिल विभाग सौंप रहा है। ऐसे में जब खपत ही नहीं है तो फिर बिजली का बिल क्यों भर जाए। जबकि विभाग के अधिकारी गौरव मांझी ने बताया कि कार्तिक मेला झोन के रहवासी अधिक बिल की मांग को लेकर आए है। उन बिलों को हम देख रहे है, उन बिलों की वास्तविक खपत के आधार पर उनको हम नए बिल जारी करेंगे। कार्यालय पर ताला लगा दिया गया था, लेकिन समझाईश के बाद ताला खोल दिया गया। 

Leave a reply