top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पहली बार मौसम आधारित फसलों का बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पहली बार मौसम आधारित फसलों का बीमा


 

रबी फसलों के बीमे हेतु आवेदन की आज अन्तिम तिथि

      उज्जैन । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत पहली बार उद्यानिकी फसलों का मौसम आधारित फसल बीमा किया जा रहा है। जिले में इसके लिये टमाटर, बेंगन, प्याज, फूलगोभी, पत्तागोभी, हरी मटर, लहसुन, धनिया व आलू को शामिल किया गया है। रबी आधारित उद्यानिकी फसलों का बीमा 10 जनवरी तक करवाया जा सकता है। फसल बीमा होने पर उद्यानिकी फसलें ओलावृष्टि एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रहेंगी। इसके लिये प्रति हेक्टेयर बीमित राशि का पांच प्रतिशत प्रीमियम किसानों से लिया जायेगा। ऋणी किसानों का बीमा बैंकों के माध्यम से हो रहा है, जबकि अऋणी कृषकों का बीमा कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से करने के निर्देश कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा दिये गये हैं।

      उप संचालक कृषि श्री एसके शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में रबी 2016-17 के लिये स्वीकृत ऋणमान इस प्रकार है- सिंचित गेहूं के लिये 32 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर, असिंचित गेहूं के लिये 22 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर, चने के लिये 25 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर, उद्यानिकी फसलों में आलू के लिये 63 हजार 50 रूपये हजार रूपये प्रति हेक्टेयर, लहसुन के लिये 63 हजार 100 रूपये प्रति हेक्टेयर, प्याज के लिये 63 हजार 100 रूपये, साग-सब्जी में शंकर टमाटर के लिये 63 हजार 200 रूपये, शंकर शिमला मिर्च के लिये 63200, शंकर भिंडी के लिये 20100, शंकर बेंगन के लिये 63200, शंकर पत्तागोभी व फूलगोभी के लिये 15 हजार रूपये तथा शंकर मटर के लिये 34 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर ऋण किसान क्रेडिट कार्ड के अन्तर्गत स्वीकृत किया जा रहा है और इसी ऋणमान का 05 प्रतिशत फसल बीमा का प्रीमियम निर्धारित किया गया है।

क्र.

फसल का नाम

स्वीकृत ऋणमान

प्रति हेक्टेयर (राशि रू. में)

फसल बीमा की प्रीमियम राशि

(स्वीकृत ऋणमान का 5 प्रतिशत)

प्रति हेक्टेयर (राशि रू. में)

1

गेहूं सिंचित

32000

1600

2

गेहूं असिंचित

22000

1100

3

चना

25000

1250

4

लहसुन

63100

3155

5

आलू

63050

3152

6

प्याज

63100

3155

7

मटर

34000

1700

8

शंकर टमाटर

63200

3160

9

शिमला मिर्च

63200

3160

10

शंकर भिंडी

20100

1005

11

शंकर बेंगन

63200

3160

12

शंकर पत्तागोभी/फूलगोभी

15000

750

      कृषि विभाग द्वारा सभी अऋणी किसानों का आव्हान किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से मिलकर अपनी रबी फसलों एवं उद्यानिकी फसलों का फसल बीमा करवायें

Leave a reply